BOLLYWOOD
Suits For Karwa Chauth:
करवा चौथ पर खूब जचेंगे
जैस्मिन भसीन
भसीन के ट्रेंडी सूट डिजाइंस
By PRIYA MISHRA
OCT 15, 2024
पंजाबी फिल्मों में अपनी चुलबुली एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन टैलेंटेड होने के साथ साथ सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल हैं
जैस्मिन भसीन अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने ट्रेंडी और सबसे यूनिक लुक्स को लेकर भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं
जैस्मिन भसीन अपने लुक्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल हैं, और नए नए स्टाइल ट्राई करती रहती हैं
ऐसे में इस करवा चौथ के खास मौके पर आप जैस्मिन भसीन के हेवी सूट लुक्स रीक्रिएट कर सकती हैं
जैस्मिन भसीन से बेहद खूबसूरत वाइब्रेंट ऑरेंज शेड फ्रॉक सूट को नैरो पैंट और पिंक ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है
करवा चौथ के खास मौके पर सिंपल और स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस का ये बेहद खूबसूरत सूट स्टाइल कर सकती हैं
इस लुक में जैजैस्मिन ने शॉर्ट स्लीवलेस कुर्ती के साथ धोती सलवार और फ्री स्टाइल दुपट्टे को स्टाइल किया है
आप भी जैस्मिन भसीन का ये बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लुक ट्राई कर सकती हैं
इस लुक में जैस्मिन भसीन ने बेहद खूबसूरत डार्क पर्पल शेड का मल्टी कलर फ्लोरल एंब्रॉयडेड सूट हेवी मोहरी वाले सलवार के साथ पेयर किया है
इस लुक में पिंक शॉर्ट अनारकली सूट को मैचिंग चूड़ीदार और खूबसूरत दुपट्टे के साथ कैरी किया है
Kareena Kapoor Ethnic Look: एक्ट्रेस ने शाही बैंगनी लहंगे में बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरें
NEXT STORY