Suit Neck Line Designs: सलवार-सूट में पाना चाहती हैं परफेक्ट स्टाइलिश लुक तो नेक लाइन के ये फैंसी डिजाइंस आएंगे आपके काम
By ANJALI DAHIYA
SEP 18, 2024
वी-नेकलाइन डिजाइन लगभग हर तरह की बॉडी टाइप पर बेस्ट लुक देने का काम करता है
इसमें आप कॉलर स्टाइल नेकलाइन डिजाइन को भी बनवा सकती हैं
वहीं नेकलाइन को स्टाइलिश और फैंसी लुक देने के लिए गोटा-पट्टी लेस की मदद ले सकती हैं
लेस में आपको फ्लोरल डिजाइन और मिरर वर्क डिजाइन देखने को मिल जाएंगी
अंगरखा डिजाइन मुगलों के जमाने से पहनना पसंद किया जा रहा है
वहीं यह डिजाइन स्ट्रैट से लेकर कलीदार सूट की नेकलाइन पर भी बनवाया जा सकता है
सके साथ सबसे ज्यादा चूड़ीदार पाजामी को पहना जाता है
आप चाहें तो अंगरखा डिजाइन नेक लाइन में डोरियों को स्टाइलिश लुक देने के लिए इसमें लटकन भी लगवा सकती हैं। वहीं एक से ज्यादा डोरियां या लूप भी लगवा सकती हैं
की-होल नेकलाइन वैसे तो काफी सिंपल नेक डिजाइन है, लेकिन इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप नेकलाइन में फैंसी बटन भी लगवा सकती हैं
फैंसी बटन की जगह आप नेकलाइन को कम्प्लीट करने के लिए डोरी भी लगा सकती हैं
आप चाहें तो नेक के की-होल डिजाइन को बीच की जगह इस तरह से साइड में भी बना सकती हैं