BOLLYWOOD

Suit Neck Designs 2024: डीप नेक वाली ये नेकलाइन आपके सलवार-सूट के लिए रहेंगी बेस्ट

By ANJALI DAHIYA

SEP 27, 2024

गोटा-पट्टी में आपको कई सारे डिजाइन और चौड़ाई वाली लेस के कलेक्शन देखने को मिल जाएंगे

आप फैंसी लुक के लिए प्लेन या प्रिंटेड सूट या कुर्ती में 2 से 3 लेयर में लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं

इसके लिए आप 2 लेयर बारीक चौड़ाई वाली लेस का इस्तेमाल करें और एक लेयर आप थोड़ी चौड़ी फूलों के डिजाइन वालीगोटा-पट्टी लेसको चुन सकते हैं

इस तरह का डिजाइन देखने में काफी हैवी लुक देने में मदद करेगा

आजकल सबसे ज्यादा वी-नेकलाइन को पसंद किया जाने लगा है

 इसमें आप पतली लेस की जगह पर थोड़ाडीप तरह से नेकलाइनको डिजाइन कर सकते हैं

इसमें आप चौड़ी सिंपल लेस का इस्तेमाल करें

सिंपल सी लेस को डीप तरह से लगवाने से ही आपके सिंपल से कुर्ती और सूट लुक में जान अपने आप से डल जाएगी

इस तरह का लुक देखने में काफी मॉडर्न नजर आएगा

सिंपल से लुक में गोटा-पट्टी वाली नेकलाइन बनवाना चाहती हैं तो फैंसी लुक के लिए इस तरह से आप जिग-जैग में कुर्ती या सूट के उपरी हिस्से में लेस को लगवा सकती हैं

देखने में यह काफी मॉडर्न और स्टाइलिश नजर आएगा

हैवी नेक डिजाइन होने के वजह से आप चाहें तो इस तरह के सूट आप बिना दुपट्टे के भी स्टाइल कर सकते हैं