Bollywood 

Suit for Navratri: फेस्टिव सीजन में दिखना है पंजाबी कुड़ी तो इस तरह स्टाइल करें सूट

By Arpita Singh

Sep 28,2024

जब बात किसी ट्रेडिशनल ड्रेस की आती है तो लड़कियों के पास ढेर सारे ऑप्शन होते हैं। 

हालांकि इसको स्टाइल करने के तरीके जरूर बदलते रहते हैं।

 यहां हम आपको पंजाबी सूट के स्टाइल बता रहा हैं जिन्हे आप अपने बजट के हिसाब से मार्किट से खरीद या बनवा सकती हैं।

अगर आपको पंजाबी कुड़ी दिखना है तो पटियाला सूट को बिलकुल भी न भूलें। ये काफी समय से ट्रेंड में है।

इन सूट में आप कुर्ता और सलवार दोनों ही प्रिंटेड पहन सकती है साथ में प्लेन दुपट्टा।

पंजाबी महिलाओं को पहनावा सूटस ही होता है। और वह अपने सूटस में कुछ न कुछ चेंजेस लाती रहती है। 

इसी तरह आपको भी अपने सूट को कुछ डिफरेंट बनाना है तो आप सूट में सलवार को अट्रैक्टिव बनाएं। 

जिसके लिए सलवार की मोरी पर कुछ अलग सा वर्क करवाएं जैसे कोई बॉर्डर या सुंदर सी लेस लगाएं इससे आपकी सलवार बेहद सुंदर लग उठेगी। 

जब आपके सूट में सलवार और भी सुंदर सी बन गई है तो क्यों न स्लीव्स को भी सुंदर सा बनाया जाए

 जैसे कि आप स्लीव्स को अम्ब्रेला स्टाइल में बनवा सकती है। या फिर स्लीव्स में कुछ बटन या फिर मोती का इस्तेमाल करवा सकती है।

 इससे स्लीव्स का लुक ही चेंज हो जाएगा। और स्लीव्स में आप गोटा या लेस का भी इस्तेमाल कर सकती है। इससे भी स्लीव्स अट्रैक्टिव नजर आती है।

आप चाहे तो नेक में एम्ब्रायडरी भी करवा सकती है। जिससे आपका सूट और भी सुंदर और अट्रैक्टिव नजर आएगा।

नेक में आजकल पोटली बटन और मड़े हुए बटन लगाने का भी काफी फैशन है। 

साथ ही नेकलाइन को हाईलाइट करने के लिए उस पर लेस या फिर पाइपिंग लगवाएं जिससे आप नेक अट्रैक्टिव नजर आएगा।