BOLLYWOOD
Suit For 45 Plus:
सोनाली बेंद्रे की तरह 45 साल की उम्र में दिखना चाहती हैं जवां, ट्राई करें सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस
By ANJALI DAHIYA
Jul 24, 2024
रोजाना से लेकर किसी पार्टी लुक के लिए चिकनकारी में आपको कुर्ती स्टाइल से लेकर फ्लोर लेंथ डिजाइन में काफी स्टाइलिश सूट देखने को मिल जाएंगे
इस स्टाइलिश सूट को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने तैयार किया है
बता दें कि इस कढ़ाई वर्क को आजकल काफी पसंद किया जाने लगा है
एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहने वाले सिल्क सूट देखने में बेहद रॉयल और क्लासी नजर आते हैं
इस तरह के कलीदार डिजाइनर सूट आपको रेडीमेड आसानी से मिल जाएंगे
सूट में बेहद बारीकी से कढ़ाई वर्क किया गया है, जो इसे बेहद फैंसी लुक देने का काम कर रहा है
अबू जानी संदीप खोसला ने इसे तैयार किया है
नायरा कट डिजाइन सूट आजकल चलन में है
इस तरह के सूट में आपको मार्केट में रेडीमेड डिजाइन लगभग 700 रुपये में देखने को मिल जाएगा
इस तरह के सूट में फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो आप सिल्क फैब्रिक में इस तरीके के सूट खरीद सकती हैं
इसके अलावा आपको गोटा-पट्टी लेस वर्क में सूट देखने को मिल जाएंगे, तारा-सी-तारा ने इस सूट को तैयार किया है
NEXT STORY
Latest Lehenga Designs: परफेक्ट ट्रेडशिनल लुक के लिए स्टाइल करें ये लहंगे, एक्ट्रेसेस के लुक से लें आइडिया