BOLLYWOOD
Suit Designs:
बेहद स्टाइलिश हैं चौड़े घेरे वाले सलवार-सूट के ये नए डिजाइंस
By ANJALI DAHIYA
Jul 14, 2024
आजकल पाकिस्तानी स्टाइल अपने से बड़े साइज यानी लूज सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है
इसमें आपको कई तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे
लूज होने के कारण यह पहनने में बेहद आरामदायक भी महसूस होते हैं
इस तरह के रेडीमेड डिजाइनर सूट आपको मार्केट में 800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे
फैंसी डिजाइनर सूट ढूंढ रही हैं तो इस तरह के डिजाइन वाले घेरेदार लेस वर्क सूट आपके लिए बेस्ट रहेंगे
इसमें आपको चौड़े डिजाइन की गोल्डन गोटा-पट्टी लेस में काफी सारे डिजाइन और कलर ऑप्शन देखने को आसानी से मिल जाएंगे
बता दें कि इस तरह के फैंसी सूट के साथ में आप अलग से कस्टमाइज दुपट्टा भी स्टाइल कर सकती हैं
एक जमाने में इस तरह के फ्रंट कट वाले सलवार-सूट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था
बता दें कि एक बार फिर से इन डिजाइंस के सूट आपको मार्केट में देखने को मिल जाएंगे
वहीं इनके साथ आप चूड़ीदार पजामी की जगह लूज स्ट्रैट प्लाजो को स्टाइल कर सकती हैं