Social

 भारत में कम उम्र के लोग करते हैं सबसे ज्यादा आत्महत्या

By Shubham Kumar 

September 10, 2024

 'विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस' पर भारत को लेकर एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है

 इसके मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा आत्महत्या भारतीय युवा कर रहे हैं। 

 

 एक अनुमान के मुताबिक भारत में किशोरावस्था (15-19 वर्ष) के बीच आत्महत्या मृत्यु का चौथा बड़ा कारण है। 

NCRB के आंकड़ों के अनुसार, आत्महत्या के  40 प्रतिशत से अधिक मामले 30 वर्ष से कम आयु के युवाओं में होते हैं। 

 भारत में आत्महत्या करने वाले युवाओं की संख्या वैश्विक औसत की तुलना में लगभग दोगुनी है 

 भारत में प्रतिदिन लगभग 160 युवा आत्महत्या करते हैं। 

 Note- आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। हार से निराश नहीं हो, रिश्ते में कड़वाहट हो या सपने पूरी नहीं हों तो घबराने की जरूरत नहीं है