By Ritika
Oct 10, 2024
सांप को देखकर कोई भी व्यक्ति डर जाता है, क्योंकि वह काफी जहरीले होते हैं
Source-Pexels Source-Google Images
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे सांप के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें जहर नहीं होता और कई लोग तो इन्हें पालते भी है
रोजी बोआ भूरे और गुलाबी रंग के दिखने वाले इन सांप में जहर नहीं होता है
पानी वाला सांप (वॉटर स्नेक) पानी वाला सांप या वॉटर स्नेक में भी जहर नहीं होता है। ये पानी में बहुत अच्छे से तैरते हैं
गोफर सांप ये सांप दिखने में रैटल स्नेक की तरह होते हैं, पर इनमें भी जहर नहीं होता है
रैट स्नेक 6 फीट तक लंबाई वाले ये सांप दिखने में बहुत डरावना होते हैं, लेकिन इसमें भी जहर नहीं होता है
हरा सांप पेड़ों की हरी टहनियों जैसे दिखने वाले ये सांप जहरीले नहीं होते हैंं
मिल्क स्नेक लाल, पीली और काली धारियों वाले ये सांप दिखने में खतरनाक लग सकते हैं लेकिन ये जहरीले नहीं होते हैं
किंग सांप किंग स्नेक की लंबाई काफई छोटी होती है, इस सांप को कई लोग पालते भी हैं