Viral
बोतल
में पानी भरकर
कपल
का ऐसा
फोटोशूट
, वीडियो
वायरल
By Simran Sachdeva
August 9, 2024
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं.जिसमें जुगाड़ का वीडियो हो या फिर कॉमेडी का वीडियो, अक्सर वायरल हो ही जाता है
आज के समय में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई रील बनाता हुआ नजर आता है, जिसमें से काफी वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी हो जाते हैं
ऐसे में इन दिनों एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसे लोग पूरी तरह से फॉलो करके सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रहे हैं
इसमें लोग एक पानी की बोतल लेकर उसमें कई छेद करते हैं. फिर उसके बाद पानी भरके उस बोतल को दबाते हैं तो उसमें से पानी एक फॉर्मेशन में बाहर निकलता है
जिसके बाद एक खूबसूरत सा नजारा सामने आता है. इसी नजारे के साथ लोग अपनी रील्स और वीडियो बना रहे हैं
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल पिलर पर खड़ा होकर इस ट्रेंड को फॉलो कर रहा है
Source : @ripon_deuri
जिसमें लड़के के हाथ में पानी की बोतल है जिसे दबाकर पानी बिल्कुल शावर की तरह गिरता है
आपको बता दें कि इस को इंस्टाग्राम पर @ripon_deuri नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है
Read next
मानसून
में अपनी
स्किन
का ऐसे रखें
ख्याल