CRICKET

वन डे में ऐसे मैच जब दोनों टीमों के कप्तानों ने लगाए शतक 

By PRAGYA BAJPAI

SEPT 18, 2024

ऐसा बहुत बार देखा गया है जब किसी मैच के दौरान 2 सेंचुरी देखने को मिली है 

फिर चाहे वो एक टीम के दो खिलाड़ियों ने बनाई हो या फिर दोनों अलग टीम के खिलाड़ियों ने 

और आज ऐसे ही मैच की बात करेंगे जब दोनों टीमों के कप्तानों ने लगाए शतक 

आयरलैंड vs इंग्लैंड (2013)  : विलियम पोटर्फ़ील्ड और इयोन मॉर्गन 

भारत vs बांग्लादेश (2014) : विराट कोहली और मुश्फिकुर रहीम 

भारत vs श्रीलंका (2014) : विराट कोहली और एंजेलो मेथ्युज़ 

भारत vs साउथ अफ्रीका (2018) : विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी 

इंग्लैंड vs आयरलैंड (2020) : इयोन मॉर्गन और एंड्र्यू बालबार्नी 

साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज (2023) : तेम्बा बावुमा और शाई होप