Viral

वॉलीबॉल का ऐसा क्रेज! पानी में खेलने लगे लड़के 

By Simran Sachdeva

July 22, 2024

खेलने के लिए लोग हमेशा से ही तत्पर रहते हैं. जब भी खेलने का मौका मिले तभी लोग खासकर लड़के तैयार हो जाते हैं

आपने सोशल मीडिया पर खेलने की तो कई वीडियो देखी होंगी. बारिश में भी लोगों को खेलते देखा होगा 

ऐसे में लड़कों की वॉलीबॉल खेलने की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि कोई भी परिस्थिति हो लेकिन खेलना है 

ये लड़के किसी सूखे मैदान पर नहीं खेल रहे हैं, बल्कि ऐसी जगह जहां कमर तक पानी भरा हुआ है

Source: @volleydonor

सभी लोग इतने मज़े से खेल रहे है, इसे देख शायद किसी को अपना बचपन याद आ गया हो

बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर volleydonor के अकाउंट से साझा किया गया है

वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है 

Such a craze for volleyball! boys playing in water 📷

Such a craze for volleyball! boys playing in water 📷