BOLLYWOOD

Stylish Blouse Designs: माॅडर्न दुल्हन ट्राई करे ये ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन, देसी साड़ी को देंगे क्लासी और बोल्ड लुक

By PRIYA MISHRA

SEP 19, 2024

हमेशा से ट्रेंड में रहने वाले इन ब्लाउज को आप ट्रेडिशनल साड़ियों से लेकर कॉकटेल में पहनने वाली हॉट साड़ी तक के साथ कैरी कर सकती हैं

इन डिजाइनर लुक वाले ब्लाउज को पहनकर आप किसी भी पार्टी में जाएंगी,तो लोग आपके स्टाइल के फैन हो जाएंगे

इन दिनों ये ब्लाउज काफी ट्रेंड में है क्यूंकि स्टाइलिश होने के साथ-साथ यह ब्लाउज पहनने में कंफर्टेबल हैं

बोरिंग ब्लाउज साड़ी के साथ कैरी नहीं करना चाहती हैं तो आपके लिए ये स्टाइलिश ब्लाउज एक दम परफेक्ट हैं

यह ब्लाउज काफी क्लासी लुक में आता है, जो कि डिजाइनर ब्रांड्स को टक्कर दे रहा है

डिजाइनर लुक देने वाला यह लैवेंडर कलर ब्लाउज काफी यूनिक और डिफरेंट है जो कि बोट नेक डिजाइन में है

आजकल यंग लड़कियों से लेकर बड़ी उम्र की महिलाएं तक इस तरह के ब्लाउज पहनना पसंद करती है

हॉट और बोल्ड लुक से पार्टी फंक्शन में आग लगाने के लिए पिंक कलर में आने वाला यह बैकलेस ब्लाउज परफेक्ट च्वाइस है

ब्लैक कलर का ब्लाउज तो हर लड़की के वार्डरोब में होना चाहिए, क्योंकि इसे कई तरह की साड़ी के साथ भी कैरी किया जा सकता है

सीक्वेंड पैटर्न में आने वाला यह एक मल्टीपर्पस ब्लाउज है जिसे हर उम्र की लड़कियां कैरी कर सकती हैं