अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या को और कम करेगा कनाडा

By Shubham Kumar       19 September, 2024

 EDUCATION

कनाडा की संघीय सरकार ने अस्थायी निवासियों के आगमन को नियंत्रित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में और कटौती की घोषणा की है।  

 समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इमिग्रेशन, रिफ्यूजी, सिटीजनशिप कनाडा (आईआरसीसी) ने बुधवार को कहा कि 2025 में नए इंटरनेशनल स्टूडेंट स्टडी परमिट को 2024 के टारगेट 485,000 से 10 प्रतिशत कम किया जाएगा।

इसका मतलब है कि जारी किए गए स्टडी परमिट को घटाकर 437,000 कर दिया जाएगा।

 संख्या 2023 में जारी किए जाने वाले लगभग 560,000 परमिट से 35 प्रतिशत कम है। 2024 की पहली तिमाही में कनाडा की आबादी 41 मिलियन से ज्यादा हो गई है। अस्थायी निवासियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है

सरकार का इरादा इस आबादी को कनाडा की कुल जनसंख्या के 6.5 प्रतिशत से घटाकर 2026 तक 5 प्रतिशत तक करना है।