Viral

स्टूडेंट ने छुट्टी के लिए प्रिंसिपल को लिख डाला अजब-गजब एप्लीकेशन

By Simran Sachdeva

August 12, 2024

जब बच्चों को छुट्टी की जरुरत होती है तो वो अपने स्कूल प्रिंसिपल को एक लीव एप्लीकेशन लिखते हैं

Source : Pexels

जिसमें वो छुट्टी लेने का कारण स्पष्ट करते हैं और इसके लिए विनती करते हैं

Source : Pexels

लेकिन सोशल मीडिया पर एक अनोखा लीव एप्लीकेशन वायरल हो रहा है, जिसे पढ़कर कोई भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहा है

Source : Pexels

दरअसल वायरल हो रही एप्लीकेशन 7वीं कक्षा में पढ़ रहे राकेश नाम के छात्र का है

Source : Pexels

इस एप्लीकेशन लेटर में स्टूडेंट ने पहले तो सभी रूल को फॉलो किया है. फिर इसके बाद उसने लिखा "डियर मैम, मैं स्कूल नहीं आऊंगा"

Source : Pexels

इसके आगे लिखा है "नहीं आऊंगा, नहीं आऊंगा". "आऊंगा ही नहीं मैं". इसके बाद इस स्टूडेंट ने तारीख लिखकर अपने हस्ताक्षर भी किए हैं

Source : @rolex_0064 

इसे इंस्टाग्राम पर rolex_0064 के अकाउंट से शेयर किया गया 

Source : Pexels

बता दें कि इसे अब तक 31.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है

Source : Pexels