Viral

इस महिला के लिए फरिश्ता बनकर आए अजनबी भाई

By Simran Sachdeva

August 1, 2024

आजकल शायद ही किसी मौड़ पर इंसानियत देखने को मिलती है

Source : @seenu.malik.365 

लेकिन इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है जो आपके दिल को छू जाएगी

वीडियो में छोटी उम्र की महिला अपने बच्चे के साथ सड़क पर भीख मांगकर गुजारा करने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रही है

लेकिन मुश्किलों का सामने करते हुए भी महिला के चेहरे की मुस्कुराहट बरकरार है

दरअसल बच्चे की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए शख्स ने उनकी मदद करने का सोचा

वे सड़क किनारे एक छोटी सी खिलौने की दुकान लगाता है, और उस महिला को भिखारी से एक उद्यमी में बदल देता है

वीडियो के लास्ट में महिला का खुशी-खुशी खिलौने बेचने का नजारा ही दिल को छू जाने वाला है

वायरल हो रही वीडियो को इन्फ्लुएंसर सीनू मलिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है