Business

बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी

By Aastha Paswan 

July, 23, 2024

Souce: Google

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करने वाली हैं.

इस बीच, विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में बड़ी खरीदारी की है.

विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 3444 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.

वहीं घरेलू निवेशकों ने कैश में 1652 करोड़ रुपये की बिकावली की है.

इंडेक्स फ्यूचर में 1274 करोड़ की विकावली हुई है. ऐसे में इसका असर मार्केट पर देखा जा सकता है.

बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का अनुमान लगाया जा रहा है.

हालांकि गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) अभी 37 अंक चढ़कर 24556 लेबल पर कारोबार कर रहा है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजट से पहले अभी शेयर बाजार को लेकर कुछ कहना ठीक नहीं होगा

बजट आने के बाद ही मार्केट का नेचर तय होगा कि बाजार चढ़ेगा या गिरेगा?