Lifestyle
ज्यादा देर
एसी
में रहने से हो सकती है ये
परेशानियां
By Simran Sachdeva
August 5, 2024
कई लोग गर्मी से बचने के लिए लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं
Source : Pexels
लेकिन ये जानना बेहद जरुरी है कि काफी समय तक एसी में रहने से सेहत को कई प्रकार के नुकसान भी हो सकते हैं
ऐसे में जानते हैं कि ज्यादा देर एसी में रहने से आपको कौन-सी दिक्कते हो सकती है
सिर दर्द की दिककत हो सकती है
डिहाइड्रेशन की समस्या भी पैदा हो सकती है
एसी में ज्यादा समय तक रहने से माइग्रेन की भी शिकायत हो सकती है
इसके अलावा, इ्म्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है
इतना ही नहीं, आपको अस्थमा के भी लक्षण दिखाई दे सकते हैं
Read next
इस
सब्जी
में होता है सबसे ज्यादा
प्रोटीन