Social
By- Yogita Tyagi
August 17, 2024
गर्मियां आने वाली हैं और गर्मियों में लोगों को शिमला की ट्रिप करना बहुत मज़ेदार लगता है यहां घूमने का अपना अलग ही मज़ा है
Source: Google Images
दोस्त, फैमिली या साथी किसी के साथ भी बर्फ से ढके पहाड़ों में घूमना बहुत दिलचस्प होता है लेकिन, क्या आप जानते हैं इतनी सुंदर जगह में भी भूतिया जगह मौजूद हैं
Source: Google Images
इन ड़रावनी जगहों पर जानें से लोग अक्सर बचते हैं क्योंकि यहाँ के किस्से बहुत खतरनाक हैं लोगों के अनुसार इन जगहों पर जानें से अजीब हादसे होने लगते हैं
Source: Google Images
यदि आप भूतिया जगहों पर जानें के शौकीन हैं और शिमला की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों को पर जानें से आपको बचना चाहिए
Source: Google Images
शिमला सुरंग- 33 ऐसा कहा जाता है कि इस टनल को बनाने वाले इंजीनियर ने आत्महत्या की थी लोगों के अनुसार इंजीनियर की आत्मा आज भी इस सुरंग में रहती है कई बार लोगों को एक महिला पटरी पर चलते हुए दिखाई दी है
Source: Google Images
शिमला का चार्लीविला शिमला की खूबसूरत वादियों में चार्लीविला हवेली मौजूद है लोगों के अनुसार यहां एक ब्रिटिश शख्स दिखाई देकर अचानक गायब हो जाता है इस घर में रखी चीजें भी टूटने लगती हैं अब इस घर को एक भारतीय ने खरीद लिया है
Source: Google Images
जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल शिमला में जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट एक स्कूल है यह स्कूल हॉन्टेड माना जाता है यहाँ ज्यादातर बातें अफवाह हैं लोगों के अनुसार यहां एक बिना सिर वाला घुड़सवार आया उसने एक लड़की को गुलाब फूल दिया और न लेने पर उसे अपने साथ ले गया
Source: Google Images
भारत में इस तरह की बहुत सारी भूतिया जगहें हैं जहां बहुत से लोगों को ट्रैवल करना पसंद है
Source: Google Images