Business

बस 10 हजार रुपये में शुरू करें बिजनेस

By Aastha Paswan

AUG, 11, 2024

Source: Google

आप 10,000 रुपये लगाकर पॉल्यूशन जांच केंद्र खोल सकते हैं.

हर गाड़ी को पॉल्यूशन सर्टिफिकेट लेना जरुरी होता है

अगर यह न हो तो वाहन चालक पर जुर्माना लगाया जा सकता है.

इसलिए पॉल्यूशन जांच केंद्र सालभर मुनाफे वाला बिजनेस रहता है.

इसके लिए आपको लोकर आरटीओ से परमिशन लेनी होगी.

जांच केंद्र के लिए एक तय साइज या उससे अधिक की दुकान चाहिए होगी.

मैकेनिक्स, ऑटोमोबाइल इंजीनियर व डीजल मैकेनिक्स इसे खोल सकते हैं.

इसे एक्सप्रेस या हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास खोला जा सकता है.

इससे हर महीने 50,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है.