BOLLYWOOD
Stars who replaced overnight:
इन फिल्मों में रातों-रात रिप्लेस हुए थे स्टार्स
By ANJALI DAHIYA
AUG 26, 2024
एक्ट्रेस करीना कपूर को फिल्म कहो ना प्यार में ऋतिक रोशन के साथ लॉन्च किया जाना था
लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और करीना की जगह अमीषा पटेल ने ले ली थी
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को साइना नेहवाल की बापोयिक से हटा दिया गया था
उनकी जगह परिणीति चोपड़ा ने फिल्म पूरी की थी
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को फिल्म चलते चलते से प्रोड्यूसर शाहरुख खान ने सलमान खान के कारण हटाया था
वहीं फिल्म वीर-जारा से भी ऐश्वर्या को प्रीति ने रिप्लेस किया था
एक्टर सोनू सूद ने कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका को साइन किया था
लेकिन कुछ अनबन हुई और सोनू की जगह मोहम्मत जीशान अय्युब ने काम किया था
फिल्म साया में कैटरीना कैफ की जगह भी तारा शर्मा ने ले ली थी
कैटरीना उस फिल्म में फिट बैठ गई थीं लेकिन कुछ अनबन के कारण कैटरीना ने फिल्म छोड़ दी थी
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड से हटाया गया था
उन्होंने फिल्म साइन भी की थी लेकिन बाद में उनकी जगह अर्जुन कपूर ने ली
अमीषा पटेल की जगह करीना कपूर और ईशा देओल ने भी कई फिल्मों में की है