viral

  Robot ने सीढ़ी से कूदकर कर ली आत्महत्या, जानें वजह

By Deva Abhishek

July 10, 2024

दक्षिण कोरिया में एक रोबोट ने कथित तौर पर सीढ़ियों से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली

इस रोबोट को वहां की गुमी सिटी काउंसिल ने प्रशासिनक कार्यों में लगाया हुआ था और 'एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर' का पद दिया था

रिपोर्ट की मानें तो रोबोट 9 से 6 बजे तक काम किया करता था

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रोबोट पर काम का बहुत ज्यादा दबाव था और वह इससे काफी परेशान हो गया था

वहीं सेंट्रल साउथ कोरिया नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ये रोबोट बीते एक साल से गुमी शहर के रहवासियों के प्रशासनिक कामों में मदद करता था