BOLLYWOOD

Sonarika Bhadoria Looks: सोनारिका भदोरिया के ट्रेडिशनल लुक्स देख आप भी ले सकती हैं, आउटफिट आइडियाज 

By ANJALI DAHIYA

OCT 15, 2024

सोनारिका भदोरिया ने इस लुक में सिंपल सा बांधनी प्रिंट सूट वियर किया है

 जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, एक्ट्रेस ने इस सिंपल आउटफिट को खास नेक पीस के साथ स्टाइल किया है

जो इस लुक को खास बनाने का काम बखूबी कर रहा है

आप भी सोनारिका का ये लुक ब्लश और रेड लिप्स के साथ कैरी कर सकती हैं

सोनारिका भदोरिया ने इस लुक में खास रॉयल गोल्डन और ब्लैक बनारसी साड़ी को स्टाइल किया है

सोनारिका का ये ट्रेडिशनल साड़ी लुक किसी भी शादी और इवेंट के लिए एकदम परफेक्ट है

सोनारिका ने इस साड़ी लुक को हैवी लुक देने के लिए ट्रेडिशनल गोल्डन ज्वेलरी, कंट्रास्ट मेहरून चूड़ियां, बैकलेस ब्लाउज, मैसी हेयर बन और गजरे के साथ कंप्लीट किया

आप सोनारिका के इस लुक से आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं

सोनारिका ने इस लुक में खूबसूरत गुलाबी रंग का शरारा सेट वियर किया है

जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, चटक गुलाबी रंग पर गोल्डन जरी का काम काफी खिल रहा है

सोनारिका ने इस लुक को सिंपल न्यूड मेकअप, स्ट्रेट हेयर स्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया है

इस न्यूड पिंकीश सिल्क साड़ी में एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं

उनका ये साड़ी लुक काफी फॉर्मल और एक्सपेंसिव लग रहा है

खास फ्लोरल प्रिंटेड कॉटन अनारकली सूट आजकल का नया फैशन स्टेटमेंट बन चुके हैं

आम व्यक्ति से लेकर बॉलीवुड की हसीनाओं तक हर कोई इस तरह के सूट स्टाइल कर रहे हैं

आम व्यक्ति से लेकर बॉलीवुड की हसीनाओं तक हर कोई इस तरह के सूट स्टाइल कर रहे हैं

सोनारिका इस लुक में काफी संस्कारी और खूबसूरत नजर आ रही हैं, उन्होंने येलो प्रिंटेड कॉटन अनारकली को स्मोकी मेकअप के साथ कैरी किया है

सोनारिका का कर्ली हेयर स्टाइल और गोल्डन झुमके इस लुक को हैवी और खूबसूरत लुक दे रहे हैं

आप भी सोनारिका का ये अनारकली सूट स्टाइल कर सकती हैं