BOLLYWOOD

Sonam Kapoor Pics: बैकलेस ब्लाउज संग ब्राउन साड़ी पहन इठलाती दिखीं सोनम कपूर

By ANJALI DAHIYA

AUG 26, 2024

दरअसल सोनम कपूर ने बीते दिन अपनी खास दोस्त और फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के लिए एक शानदार बेबी शावर की पार्टी होस्ट की थी 

इस फंक्शन में सोनम कूपर का बहुत ही स्टाइलिश लुक देखने को मिला था, एक्ट्रेस ने ब्राउन साड़ी कैरी की थी

सोनम ने ये साड़ी एक डिजाइनर ब्लाउज के साथ पहनी थी, जिसे क्रोसिए के साथ बनाया गया है

एक्ट्रेस का ये ब्लाउज पीछे से सिर्फ डोरी के साथ बना था 

एक्ट्रेस ने अपना लुक ब्लाउज की मैचिंग ज्वेलरी के साथ कंपलीट किया 

एक्ट्रेस ने इस ब्लाउज के साथ ब्राउन कलर की प्लेन सिल्क साड़ी पहनी है 

जिसपर व्हाइट कलर का एक पतला सा लैस वाला बॉर्डर है 

सोनम का सेटल मेकअप, बालों में बन और यूनिक झूमके उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं 

एक्ट्रेस की ये अदाएं देख उनके फैंस दीवाने हो चुके हैं 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने लिखा कि, ‘हर विवरण को प्यार से तैयार किया गया 

आखिरी तस्वीर में एक्ट्रेस मसाबा के बेबी बंप पर हाथ रखकर खिलखिलाती हुई नजर आई