BOLLYWOOD

Sonam Bajwa Suit Looks: सोनम बाजवा की तरह दिखना है खूबसूरत, तो इनके सूट कलेक्शन पर डालें नजर

By PRIYA MISHRA

AUG 09, 2024

सूट में पंजाबी कुड़ी की तरह खूबसूरत दिखना है तो इसके लिए आपको सोनम बाजवा के लुक्स जरूर देखने चाहिए

पंजाबी की फेमस एक्ट्रेस सोनम बाजवा की एक्टिंग का तो हर कोई फैन है

पंजाबी लुक के लिए हम अक्सर पटियाला सूट ही पहनना पसंद करते हैं

आप चाहे तो पटियाला की जगह सलवार सूट पहनकर भी पंजाबी कुड़ी की तरह खूबसूरत दिख सकती हैं

इस तस्वीर में सोमन बाजवा ने सलवार सूट को वियर किया है

इसमें फूल प्रिंट के डिजाइन को क्रिएट किया गया है

सोनम बाजवा ने कश्मीरी एम्ब्राइडरी वर्क वाले सूट को स्टाइल किया है

इस सूट में नेकलाइन,स्लीव्स के नीचे वाले हिस्से और पैंट पोचो पर एम्ब्राइडरी वर्क किया गया है

सोनम बाजवा ने इस तस्वीर में धोती स्टाइल सूट सेट को वियर किया है