BOLLYWOOD

Sonam A Kapoor Looks: ऐश्वर्या-आलिया के बाद पेरिस फैशन वीक में सोनम कपूर का जलवा

By ANJALI DAHIYA

SEP 25, 2024

सोनम की बहन रिया कपूर ने पेरिस फैशन वीक से सोनम कपूर के लुक की कई तस्वीरें शेयर की हैं 

सोनम कपूर का पूरा लुक वायरल हो गया है, उन्होंने ऑल ब्लैक लुक लिया

एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का फुल स्लीव गाउन कैरी किया था

अपने लुक को उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल, न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया

पूरे लुक में सोनम की जूलरी हाइलाइट प्वॉइंट थी

सोनम ने अपने लुक के साथ नोज पिन वियर की और ईयरकफ पहने

सोनम अपने इस लुक से सभी को इंस्पायर कर रही हैं, एक्ट्रेस ने अपने लुक को हाई बूट्स से कंप्लीट किया

सोनम की बात करें तो वो फिलहाल बड़े पर्दे से गायब हैं, वो अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही थीं

IANS से बातचीत में सोनम ने कहा- मुझे एक्टर होना पसंद है

पने प्रोफेशन की वजह से मैंने कई कैरेक्टर्स किए हैं और मुझे अलग-अलग रोल्स करना पसंद हैं

बता दें कि सोनम को पिछली बार ब्लाइंड में देखा गया था

इसके अलावा उन्होंने AK VS AK में स्पेशल अपीरियंस दी थी