Viral

जिराफ से जुड़े कुछ Interesting facts

By Ritika

July 28, 2024

जिराफ सभी थलीय पशुओं मे सबसे ऊंचा होता है। ये अपनी लंबी गर्दन, टांगें और अपने खास सींगों की वजह से विशेष रूप से जाने जाते हैं। आइए जिराफ से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जानते हैं

Source-Pexels

जिराफ एक ऐसा जानवर है जो एक दिन में महज आधा घंटा ही सोता है और वो भी एक बार में सिर्फ पांच मिनट ही

एक नर जिराफ की ऊंचाई करीब 18 फीट होती है। इनकी गर्दन ही सिर्फ छह फीट से आठ फीट की होती है जबकि पैरों की ऊंचाई लगभग छह फीट होती है

जिराफ ऊंट की ही तरह एक ऐसा जानवर है, जो कई दिनों में सिर्फ एक बार ही पानी पीता है

ऐसा इसलिए, क्योंकि यह घास खाने वाला जानवर है और उसकी वजह से उसके शरीर में हमेशा नमी बनी रहती है

जिराफ एक ऐसा जानवर है, जो पैदा होने के 30 मिनट के अंदर ही चलने लगता है और महज 10 घंटे में ही दौड़ना भी शुरू कर देता है। जन्म के समय इनके बच्चों का वजन करीब 100 किलो होता है

इंसानों की तरह जिराफ के भी 32 दांत होते हैं

वैज्ञानिकों के मुताबिक, जिराफ की लंबी गर्दन और विशाल हृदय का विकास समय के साथ कुछ जेनेटिक बदलावों से हुआ है