BOLLYWOOD
Sobhita Dhulipala Festive Look:
एक्ट्रेस के खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स देख लें आउटफिट इंस्पिरेशन
By PRIYA MISHRA
OCT 05, 2024
सोभिता हाल ही में पॉपुलर साउथ इंडियन एक्टर नागा चैतन्य के संग सगाई कर चर्चा में बनी हुई हैं
सोभिता बोल्ड आउटफिट्स के साथ-साथ बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश ट्रेडिशनल लुक्स के लिए भी सोशल मी
डिया पर काफी पसंद की जाती हैं
सोभिता ट्रेडिशनल वियर के साथ मॉडर्न फैशन को खूबसूरती से ब्लेंड करना बखूबी जानती हैं
इस फेस्टिवल सीजन आप भी सोभिता की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो उनके खास फेस्टिवल व
ार्डरोब से आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं
इस फेस्टिवल सीजन सिंपल और सटल लुक स्टाइल करना चाहती हैं तो सोभिता का ये खास ऑर्गेंजा साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं
इस एथेनिक लुक में सोभिता ने बेहद खूबसूरत ब्लू पेस्टल लहंगे को नेट के दुपट्टे और स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज के साथ स्ट
ाइल किया है
आप भी साड़ी लवर हैं, तो सोभिता का ये सिल्क साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं
आजकल सेलिब्रिटीज और फैशन इनफ्लूएंसर्स के बीच फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सू
ट काफी पॉपुलर और डिमांडिंग है
आप भी खास दिन पर मिनिमलिस्ट आउटफिट स्टाइल कर चिक और मॉडर्न लुक क्रिएट करना चाहती हैं
इस लुक में सोभिता ने बेहद खूबसूरत डीप रॉयल ब्लू कलर की प्रीड्रेप्ड वेलवेट साड़ी को स
्ट्रैपी स्लीव्स मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया है
Must Watch Psychological Thriller Film: 145 मिनट की वो फिल्म, जिसे देखने के बाद लोगों की हालत हो गई थी खराब
NEXT STORY