BOLLYWOOD
Sobhita Dhulipal:
जानें कौन हैं सामंथा रुथ प्रभु की सौतन?
By ANJALI DAHIYA
SEP 04, 2024
नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु से साल 2017 में शादी की थी
हालांकि दोनों का रिश्ता तीन साल बाद ही टूट गया
सामंथा और नागा ने साल 2021 में तलाक की अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था
वहीं सामंथा से तलाक के तीन साल आब एक बार फिर नागा चैतन्य दूल्हा बनने की तैयारी कर रहे हैं
शोभिता का जन्म 31 मई 1992 को आंध्र प्रदेश में एक तेलुगु परिवार में हुआ था फिलहाल वह 32 साल की हैं
शोभिता ने इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री ली है
शोभिता ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था
शोभिता ने साल 2013 में मिस इंडिया अर्थ का टाइटल जीता था
वे उसी साल मिस इंडिया पेजेंट में दूसरे नंबर पर रही थीं
इसके बाद उन्होंने कई ऑडिशन दिए और रिजेक्शन भी झेले
उन्होंने साल 2016 में अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव 2.0 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था
वे सैफ अली खान की फिल्म शैफ में भी नजर आई थीं
हालांकि शोभिता को प्राइम वीडियो की सीरीज मेड इन हेवन से पॉपुलैरिटी हासिल हुईं
शोभिता ने साल 2018 में तेलुगु फिल्म टिक्का गुडाचारी से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था
शोभिता के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार देव पटेल की 'मंकी मैन' में देखा गया था और वह अब वंदना कटारिया की 'सितारा' में दिखाई देंगी