Travel

Snowfall के शौकीन नए साल पर प्लान करें हिमाचल की Trip

By Khushi Srivastava

Oct 13, 2024

नया साल आने में सिर्फ कुछ दिन रह गए हैं। साल 2023 जल्दी ही खत्म होने वाला है

Source: Pinterest

यदि नए साल पर आपका हिमाचल जाने का मन है, तो इन 7 जगहों पर ज़रूर जाएं

हिमाचल में कई ऐसी जगहें हैं, जहां दिसंबर के महीने में बर्फबारी होती है

इस समय शिमला में भारी बर्फबारी देखने को मिलेगी

मनाली इस समय जरूर जाएं, जहां आप बर्फ का आनंद ले सकते हैं

मनाली के नजदीक कुल्लू भी है, जहां आप बर्फबारी का मजा ले सकते हैं

हिमाचल के डलहौजी में भी बर्फबारी शुरू हो गई है

धर्मशाला में असली बर्फबारी का अनुभव मिलेगा, और स्पीति घाटी चारों ओर बर्फ से ढकी हुई मिलेगी