Technology

Snapchat के ये फीर्चस, शायद ही आपको मालूम हो!

By Simran Sachdeva

October 15, 2024

स्नैपचैट एक मल्टीमीडिया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप हैं, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में कई लोग करते हैं

Source: Pexels

इसमें आपको कई फीर्चस मिलते हैं, जो बहुत से लोगों को मालूम भी नहीं हैं

आइए जानते हैं स्नैपचैट के इन फीर्चस के बारे में 

फोटो या फिर वीडियो लेते समय आप कई फ़िल्टर्स का उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही एक समय में कई फ़िल्टर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है 

इस ऐप में दोस्ती के मुताबिक अलग-अलग तरह के इमोजी दिखाई देते हैं, जिसे कोई भी सेटिंग्स में जाकर कस्टमाइज़ कर सकता है

यदि आप अपनी लोकेशन किसी से भी शेयर नहीं करना चाहते तो Ghost Mode का इस्तेमाल करके अपनी लोकेशन को प्राइवेट रख सकते हैं 

इतना ही नहीं, आप मेमोरीज फीचर का इस्तेमाल करके पुराने स्नैप्स को भी  सेव कर सकते हैं

Snapchat Lens Studio एक ऐसा टूल  है जिसकी मदद से आप अपने खुद के AR लेंस क्रिएट कर सकते हैं और दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं