By Ritika
Sep 08, 2024
कई देर तक चार्जिंग पर फोन लगाने के बाद फोन काफी गर्म हो जाता है। या फिर जब फोन का बहुत देर तक धूप में रखा जाता है तो भी वह गर्म हो जाता है। ये सभी हमे नॉर्मल लगता है
Source-Pexels
लेकिन अगर आपका फोन बार-बार गर्म हो रहा है, तो शायद आपका फोन हैक हो चुका है। या फिर फोन में स्पाईवेयर का होना भी ये हो सकता है
बता दें कि जब आपके फोन में कोई स्पाईवेयर होता है, तो वो आपकी जानकारी के बिना चुपके से काम करता है। इसकी वजह से स्मार्टफोन गर्म होता है
ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। अगर फोन बिना इस्तेमाल के गर्म हो रहा है तो स्पाईवेयर आपकी जानकारी के बिना उसे यूज कर रहा हैं
इसके अलावा आपके फोन की बैटरी भी तेजी से खत्म होगी और डेटा भी खर्च हो रहा होगा। इस डेटा का यूज करके स्पाईवेयर आपकी जानकारी हैकर्स को ट्रांसफर करता है
इससे अलग आपके स्मार्टफोन में माइक और कैमर की लाइट्स भी ऑन दिख सकती है। जिससे स्पाईवेयर आपकी बातें और स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहा होगा
अगर आपके फोन में स्पाईवेयर है, तो आपको इसे रिमूव करना होगा। इसके लिए अपने फोन में अनजान ऐप्स को तलाशककर उन्हें जल्द डिलीट करें