BOLLYWOOD
Sizzling Sanon Sister:
कृति और नूपुर सेनन से लें फैशनेबल आउटफिट इंस्पिरेशन
By PRIYA MISHRA
SEP 24, 2024
फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री कृति सेनन एक बेहद खूबसूरत अदाकारा हैं
एक्ट्रेस की ही तरह उनकी बहन नुपुर भी बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं
दोनों ही बहने काफी फैशनेबल और स्टाइलिश हैं ट्रेडिशनल से लेकर वेस
्टर्न तक, हर आउटफिट और लुक में अलग और हटकर दिखती हैं
कृति सेनन ने अपनी खूबसूरत अदाओं का ऐसा जलवा बिखेरा कि हर कोई उनकी तारीफ करने लगा
ऑफ व्हाइट कलर में नेट एंब्रॉयडर्ड हेवी साड़ी में कृति का लुक काफी ज्यादा खास लग
रहा है
नूपुर के शानदार येलो अनारकली लुक पर कोई भी फिदा हो सकता है ब्राइट येलो अनारकली कुर्ती,
पजामी और दुपट्टे का ये सेट काफी सुंदर है
कृति सेनन की खूबसूरती के क्या कहने, इनकी मासूम शक्ल पर हर आउटफिट जचता है
अपने एक खास लुक में नूपुर सेनन ने तितली का ऐसा खास आउटफिट कैरी किया,कि उ
नकी तारीफ में शब्द कम पद जाएं
वाईन कलर ओवरऑल एंब्रॉयडर्ड साड़ी को कृति ने एक बेस नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया
कृति सेनन की ही तरह खूबसूरत दिखने वाली उनकी प्यार बहन नूपुर अपने फैशन सेंस से
सबको इंस्पायर कर रही हैं
Kriti Kharbanda Cocktail Outfits: एक्ट्रेस के आउटफिट्स से लें परफेक्ट इवनिंग कॉकटेल पार्टी ड्रेस इंस्प
िरेशन
NEXT STORY