BOLLYWOOD
Singers Who Flopped In Acting:
सिंगिंग में जमाई धाक, लेकिन एक्टिंग में नहीं चला इन सिंगर्स का सिक्का
By ANJALI DAHIYA
SEP 16, 2024
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पॉपुलर सिंगर मीका सिंह का है
जिन्होंने अभीतक कई सुपरहिट गाने गाए हैं
लेकिन जब उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा तो बुरी तरह से फ्लॉप हो गए
मीका ने 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' और 'लूट' जैसी फिल्मों में काम किया है
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों में काम शुरू करने वाले पॉपुलर सिंगर सोनू निगम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है
सोनू निगम ने भी सिंगिंग में नाम कमाने के बाद 'जानी दुश्मन', 'काश आप हमारे होते', 'लव इन नेपाल' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही
बादशाह ने कई हिट रैप सॉन्ग देने के बाद एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म 'खानदानी शफाखाना' से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था
जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद बादशाह ने एक्टिंग से तौबा कर ली
फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है
जिन्होंने एक नहीं बल्कि 3 पंजाबी फिल्में 'मिर्जा-द अनटोल्ड स्टोरी', 'तू मेरा 22 मैं तेरा 22' और 'जोरावर' समते दो हिंदी फिल्में भी की है
लेकिन लोगों ने हनी को एक्टिंग में खास पसंद नहीं किया