BOLLYWOOD

Simple Kurti- Pant Designs:सिंपल लुक के लिए ट्राई करें ये कुर्ती-पैंट सेट, देखें न्यू डिजाइंस

By ANJALI DAHIYA

JUNE 24, 2024

सिंपल लुक के लिए आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट कुर्ती-पैंट का चुनाव कर सकती हैं

 इस तरह की फ्लोरल प्रिंट कुर्ती-पैंट आपको कई सारे कलर ऑप्शन में मिल जाएंगी जिन्हें आप सस्ते दाम में खरीद सकती हैं

इस फ्लोरल प्रिंट कुर्ती-पैंट के साथ अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप फुटवियर में मोजरी पहन सकती हैं

वहीं इस तरह की फ्लोरल प्रिंट कुर्ती-पैंट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 700 से 800 तक की कीमत में खरीद सकती हैं

यह कॉटन कुर्ती-पैंट भी पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं

यह सूट सिंपल है लेकिन इस सूट के साथ जो दुप्पटा है उसमें डिजाइन बनाया गया हैं और इस सूट को पहनकर आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी

वहीं इस सूट के साथ फुटवियर में फ्लैट्स वियर कर सकती हैं साथ ही इस सूट के साथ आप पेंडेंट टाइप नेकलेस स्टाइल कर सकती हैं

 इस तरह की कॉटन कुर्ती-पैंट आपको ऑनलाइन मिल जाएंगी साथ ही ऑफलाइन भी आप इसे 900 से कम कीमत में खरीद सकती हैं

यह रेयान कुर्ती पैंट सेट भी सिंपल लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है

इस कुर्ती में सिंपल-सी एम्ब्रोइडरी की गयी हैं, वहीं इस सूट में अपना लुक कम्पलीट करने के लिए आप कस्टमाइज्ड फ्लैट्स पहन सकती हैं

 यह आउटफिट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएंगे जिसे आप 700 तक की कीमत में खरीद सकती हैं