BOLLYWOOD

Silk Saree Looks: सिल्क साड़ी में दिखेंगी बला की खूबसूरत, ये हैं आपके लिए परफेक्ट डिजाइन

By ANJALI DAHIYA

SEP 15, 2024

साड़ियां हमेशा से ही ट्रेंड का हिस्सा बनी रहती हैं, ट्रेडिशनल और क्लासी लुक के लिए साड़ी पहनने का अपना ही अलग मजा है

अगर आप भी एक साड़ी लवर हैं और अपने क्लास को मेंटेन रखना पसंद करती हैं, तो आपको सिल्क साड़ियों को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए

इससे आपका लुक क्लासी और स्टाइलिश दिखेगा

आजकल टिश्यू सिल्क साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं

पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए ये साड़ियां बेस्ट हैं

इसे पहनकर आप काफी कंफर्ट फील करेंगी

टिश्यू साड़ियों के पेस्टल शेड काफी पसंद किए जा रहे हैं

पटोला सिल्क बहुत ही महंगा होता है, इस सिल्क साड़ी को पहनकर बाहर निकलेंगी, तो हर कोई आपकी अमीरी के चर्चे करेगा

ये साड़ी क्लास को रिप्रेजेंट करती है. ये देखने में भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होती हैं

पैठानी भी सिल्क की एक वेरायटी है, इस साड़ी को खासतौर पर औरंगाबाद के पैठण जिले में तैयार किया जाता है

बता दें कि ये भारत की सबसे महंगी साड़ियों में गिनी जाती है

बनारसी सिल्क पैर्टन वाली मलबरी सिल्क साड़ी काफी क्लासी दिखती हैं

इस साड़ी को पहनकर आपका ट्रेडिशनल लुक और ज्यादा खूबसूरत दिखेगा

रॉयल दिखने के लिए हर किसी के पास ऐसी एक साड़ी तो जरूर होनी चाहिए