Lifestyle

Shweta Tiwari Traditional: राखी पर श्वेता तिवारी के ये लुक करें ट्राई

By Ritika

Aug 14, 2024

रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है। ऐसे में सभी की शॉपिंग जोरो-शोरों पर हैं

Source-Google Image

ऐसे में आप राखी पर तैयार होने के लिए श्वेता तिवारी से टिप्स ले सकती हैं

राखी पर आप श्वेता तिवारी की तरह मिरर वर्क सूट पहन सकते हैं। आप यैलो नहीं तो कोई अन्य कलर के साथ भी इस डिजाइन में सूट पहन सकते हैं

राखी पर आप श्वेता तिवारी की तरह सिंपल येलो सूट भी पहन सकते हैं। ये सूट काफी आरामदायक होते हैं

श्वेता तिवारी ने रॉयल ब्लू और रेड कॉम्बिनेशन वाला फ्लोरल प्रिंट सूट पहन सकते हो। आप एक्ट्रेस की तरह इसपर हैवी झुमके भी पहन सकते हैं

रेशम एंब्रॉयडरी और स्टोन वर्क वाला फ्रॉक सूट भी श्वेता तिवारी पर काफी सुंदर लग रहा है और ये डिजाइन आप पर और भी खूबसूरत लग सकता है

श्वेता तिवारी का ग्रीन कलर का सूट और उसपर रेड कलर का दुपट्टा भी काफी अच्छा लग रहा है। आप इसे लाइट झुमकों के साथ कैरी कर सकती है

श्वेता तिवारी की तरह सिंपल कॉटन सूट भी आप कैरी कर सकती है। इसमें गर्मी भी नहीं लगेगी और कंफर्टेबल भी रहेंगी