BOLLYWOOD

Shweta Tiwari Looks: इंडियन से वेस्टर्न तक श्वेता तिवारी के ये लुक अलग-अलग मौकों पर लगेंगे बेस्ट

By ANJALI DAHIYA

OCT 05, 2024

श्वेता तिवारी ने रेड कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी है और साथ में किनारों पर लगी फ्रिल गोल्डन गोटा पट्टी वर्क किया गया है

एक्ट्रेस ने एम्ब्रॉडरी किया हुआ हैवी रेड ब्लाउज कैरी किया है

साथ में कुंदन की ज्वेलरी उनके लुक को रिच बना रही है

श्वेता तिवारी ऑरेंज कलर की कॉलर वाली मिडी ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं

आउटफिट को कोर्सेट टच देने के लिए साथ में ब्लैक बेल्ट अटैच्ड है

एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की हील पेयर की हैं और मिनिमम गोल्डन ज्वेलरी से लुक को पूरा किया है

चिकनकारी कुर्तियां हर ओकेजन के पर अच्छी लगती हैं, फिर चाहे कॉलेज जाना हो, ऑफिस या फिर शॉपिंग

श्वेता तिवारी ने वाइट कलर की कॉटन की चिकनकारी वर्क कुर्ती पहनी है

एक्ट्रेस ने साथ में मैचिंग रिस्ट वॉच कैरी की है

मैट फिनिश मेकअप लुक और माथे पर छोटी सी बिंदी उनके लुक में एलिगेंस एड कर रही है

श्वेता तिवारी ने दोनों ही फोटो में ग्लिटर साड़ी कैरी की है

ग्लिटर साड़ियां और गाउन इस वक्त काफी पसंद किए जा रहे हैं

अफगानी स्टाइल फुल स्लीव्स वाले रेड कलर के हाई स्लिट गाउन में श्वेता तिवारी फेरीटेल लुक में नजर आ रही हैं

एक्ट्रेस ने अपना लुक भी सिंपल सोबर रखा है

लाइट मेकअप में भी वह गॉर्जियस लग रही हैं

उनकी तरह गाउन किसी की वेडिंग पार्टी से लेकर डेट तक के लिए चुना जा सकता है