BOLLYWOOD

Shweta Tiwari Career: कभी चॉल में रहकर काटे दिन, 20 साल की उम्र में मां बनीं 

By ANJALI DAHIYA

Jul 22, 2024

श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री का एक मशहूर नाम हैं, जिन्हें एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का किरदार निभाने और बिग बॉस की पहली विनर बनने के लिए जाना जाता है 

लेकिन क्या आप जानते है कि टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने से पहले श्वेता तिवारी एक चॉल में रहा करती थीं

इस बारे में बात करते हुए उनकी बेटी पलक ने बताया कि, 'जब उन्होंने शुरुआत की थी, तो वह एक चॉल जैसे एक बेडरूम की जगह में रहती थीं

आगे पलक तिवारी ने बताया था, 'जब मेरे नाना, नानी और मेरी मां और मेरी मां वहां रहते थे, जो सिर्फ एक कमरा था और वहीं से मेरी मां की शुरुआत हुई

श्वेता तिवारी ने साल 2000 में आने वाला पल शो से टीवी पर अपनी एक्टिंग की शुरुआत की और 2001 में एक्ट्रेस को कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का रोल मिला, जिसने उन्हें स्टार बना दिया

2004 में श्वेता तिवारी ने जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के साथ फिल्म 'मदहोशी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया 

हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. उनकी अगली फिल्म आबरा का डाबरा भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही 

एक्ट्रेस ने कुल 5 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और सभी फ्लॉप रही हैं 

बॉलीवुड में फ्लॉप करियर के बाद श्वेता तिवारी टीवी पर स्टार बन गईं 

वह बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, नागिन, परवरिश - कुछ खट्टी कुछ मीठी, बेगुसराय, बाल वीर और मैं हूं अपराजिता जैसे कई हिट शो में दिखाई दीं 

श्वेता तिवारी इस वक्त वेब सीरीज में भी नजर आ रही हैं 

लेकिन कसौटी जिंदगी से उन्होंने घर घर में अपनी पहचान बनाई 

पिंकविला और मेन्सएक्सपी की रिपोर्ट के मुताबिक श्वेता तिवारी की कुल संपत्ति 81 करोड़ रुपये है और वह एक एपिसोड से 3 लाख रुपये कमाती हैं