BOLLYWOOD
Shweta Tiwari Birthday:
पति ने की मारपीट, मिले कई बार धोखे, दो बार तलाक ले चुकी एक्ट्रेस ने झेले इतने दुख
By PRIYA MISHRA
OCT O4, 2024
श्वेता तिवारी ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी दुख झेले हैं अब श्वेता तिवारी सिंगल मदर हैं और अपने काम पर फोकस कर रही हैं
टीवी की दुनिया की स्टार एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 4 अक्टूबर आज अपना बर्थडे मनाएंगी
एक से बढ़कर एक सीरियल देने वाली श्वेता तिवारी ने अपनी असल पहचान कसौटी जिंदगी से
बनाई
प्रोफेशनली के साथ-साथ श्वेता तिवारी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रही
एक्ट्रेस ने अपने संघर्ष के दिनों के साथी राजा चौधरी से 1998 में पहली शादी की थी,र
ाजा चौधरी से उन्हें एक बेटी पलक है
राजा चौधरी के साथ श्वेता का रिश्ता 2007 में टूट गया, दोनों ने तलाक ले लिया
श्वेता ने राजा पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे
इसके बाद श्वेता ने दूसरी शादी एक्टर अभिनव कोहली से की 2
013 के पहले उन्होंने 3 साल तक डेटिंग भी की थी
एक्टर अभिनव कोहली और श्वेता का बेटा रेयांश कोहली है
श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अ
पनी जिंदगी में अपने पार्टनर से कई बार धोखे मिले, अब वो इसे डील करना सीख गई हैं
Ananya Panday Latest Pics: एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस में दिए किलर पोज़, देखें ग्लैमरस अंदाज
NEXT STORY