BOLLYWOOD
Shreya Ghoshal Saree Look:
श्रेया घोषाल के खूबसूरत साड़ी लुक्स से लें स्टाइलिंग टिप्स
By PRIYA MISHRA
OCT 15, 2024
“दीवानी मस्तानी”और “मेरे ढोलना” जैसे सुपरहिट आइकॉनिक गाने देने वाली सिंगर श्रेया घोषाल की खूबसूरत आवाज का आज हर कोई दीवाना है
संगीत की दुनिया से अलग श्रेया घोषाल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन तस्वीरें साझा करती नजर आती हैं
आजकल श्रेया अपने ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी रहती हैं
आइए आज श्रेया घोषाल के साड़ी कलेक्शन से कुछ टिप्स लेते हैं
इस लुक में श्रेया ने शाइनी बनारसी गोल्डन साड़ी को ब्लैक ब्
लाउज के साथ कैरी किया है
श्रेया घोषाल ने इस एथेनिक लुक में बेहद खूबसूरत डिजाइनर कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ प्लेन खूबसूरत रेड साड़ी को कैरी किया है
श्रेया घोषाल का ये ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रीप्ड साड़ी लुक भी उन्हीं की तरह काफी एलिगेंट और खूबसूरत है
डार्क मरून बनारसी साड़ी में श्रेया घोषाल खूबसूरत नई नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं
इस लुक में श्रेया ने काफी स्टाइलिश फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को कोट स्टाइल ब्लाउज के साथ
वियर किया है
श्रेया ने इस लुक में मरून रफल साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज स्टाइल किया है
Sonam Kapoor Style Tips: स्टाइल आइकन कही जाने वाली सोनम से सीखें स्टाइलिंग
के 7 टिप्स
NEXT STORY