Vastu Tips

सोमवार से शुरू हो रहे हैं श्रावण, जानें पूजा-विधि

By Aastha Paswan

July, 17, 2024

Source: Google

श्रावण मास देवों के देव महादेव का प्रिय महीना भी कहा जाता है.

इस वर्ष पहले सावन सोमवार का व्रत 22 जुलाई 2024 को रखा जाएगा.

29 जुलाई 2024- दूसरा, 05 अगस्त 2024- तीसरा सोमवार पड़ेगा.

12 अगस्त 2024- चौथा, 19 अगस्त 2024- पांचवा सोमवार पड़ेगा.

सावन सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं.

हाथ में अक्षत लेकर व्रत का संकल्प लें और भगवान शिव की पूजा करें.

शिवलिंग का गंगाजल, दूध, दही, शहद, आदि से अभिषेक करें.

भगवान को बेलपत्र, सुपारी, फल, फूल, भांग, धतूरा अर्पित करें.

सावन सोमवार की कथा सुनें या पढ़ें, पूजा के आखिर में आरती करें.