BOLLYWOOD
Shraddha Kapoor Looks:
एथनिक से लेकर वेस्टर्न तक हर लुक में खूबसूरत लगती हैं श्रद्धा कपूर
By ANJALI DAHIYA
Jul 23, 2024
श्रद्धा कपूर के बदले लुक को कहर कोई पसंद कर रहा है, हाल ही में वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची
इस इवेंट के लिए उन्होंने रेड और गोल्डन वर्क वाली साड़ी को स्टाइल किया
इस साड़ी में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी, इस साड़ी के साथ उन्होंने लाइट कलर मेकअप और ब्रेड हेयर स्टाइल को क्रिएट किया
इसमें उन्होंने गोटे का इस्तेमाल किया, इस लुक में वो अच्छी लग रही थी
आप भी ऐसी साड़ी वियर कर रही हैं, तो इस तरीके ले लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं
आप अगर कैजुअल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप श्रद्धा कपूर के इस कैजुअल लुक को क्रिएट कर सकती हैं
इसमें उन्होंने ब्रालेट टॉप के साथ कोट-पैंट को वियर किया है, जिसमें वो खूबसूरत लग रही हैं
इसके लिए उन्होंने फ्लोरल प्रिंट के साथ पिंक कलर को स्टाइल किया है
इसमें वो सुंदर नजर आ रही हैं, आप भी इस तरह के आउटफिट को वियर कर सकती हैं
आप भी अगर किसी पार्टी में जाने के बारे में सोच रही हैं, तो इसके लिए आप श्रद्धा कपूर के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं
इस तस्वीर में उन्होंने मरमेड डिजाइन वाले गाउन को वियर किया है
इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं इसे सीक्वेंस वर्क में तैयार किया गया है, साथ ही, इसके नेकलाइन को भी हॉल्टर डिजाइन में बनाया गया है