BOLLYWOOD
Shraddha Kapoor Hairstyle:
एथेनिक आउटफिट के साथ ट्राई करें एक्ट्रेस के खूबसूरत हेयर स्टाइल्स
By PRIYA MISHRA
SEP 23, 2024
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इवेंट्स पर बेहद खूबसूरत लॉन्ग हेयर स्टाइल कैरी करती नजर आ रही हैं
एक्ट्रेस का ये अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है साथ ही जमकर प्यार मिल रहा है
ऐसे में आज हम आपके लिए एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के 7 बेहद आसान और खूबसूरत हेयर
स्टाइल लेकर आए हैं
इन हेयर स्टाइल को आप फेस्टिव सीजन में अपने एथेनिक लुक्स के साथ कंप्लीट कर सकती हैं
आजकल अधिकतर सेलिब्रिटीज ट्रेडीशनल आउटफिट्स के साथ मैसी पोनीटेल हेयर स्टाइल कैरी कर
ना पसंद करती हैं
इस लुक में श्रद्धा ने एथेनिक आउटफिट के साथ काफी सिंपल और बेहद खूबसूरत पोनीटेल को टाय किया है
स्लीक लो बन हेयर स्टाइल फेस्टिवल सीजन में हैवी लहंगे से लेकर लॉन्ग अनारकली सूट के साथ-साथ प्ल
ेन साड़ी लुक्स तक हर किसी के साथ जाता है
इस लुक में श्रद्धा कपूर ने रेड साड़ी के साथ लॉन्ग ब्रेड को बेहद खूबसूरत गोल्डन परांदे के साथ टाय किया है
इस लुक में श्रद्धा कपूर में साड़ी के साथ फ्रंट ट्विस्टेड ओपन हेयर स्टाइल को कैरी किया है
इस हेयर स्टाइल में आपको केवल बालों को स्ट्रेट करके लूज पोनीटेल में टाय करना है
Red Lehanga Styling Tips: लाल लहंगे में आप भी लगेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी, बस
अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्स
NEXT STORY