BOLLYWOOD
Shraddha Arya’s Baby Shower:
एक्ट्रेस ने गोद भराई में पहनी बनारसी साड़ी, हज़ारों में है कीमत
By PRIYA MISHRA
OCT 08, 2024
अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने तुम्हारी पाखी और ड्रीम गर्ल जैसे पॉपुलर शो और पाठशाला जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से लोगों का दिल जीता है
हिट शो कुंडली भाग्य में ‘प्रीता अरोड़ा’ के उनके किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया
अपनी पर्सनल लाइफ में, एक्ट्रेस ने इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की है और यह कपल अ
पने पहले बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है
श्रद्धा आर्या ने हाल ही में अपने सभी करीबी और प्रिय लोगों की मौजूदगी में अपना बेबी शॉवर मनाया
श्रद्धा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जश्न की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर किया है
इस दिन के लिए, श्रद्धा ने सुनहरे मोटिफ वर्क वाली गुलाबी साड़ी चुनी, जिसे उ
न्होंने सुनहरे रंग के भारी ब्लाउज के साथ पहना
यह साड़ी जरीरबनरस की थी, और इसकी कीमत 48 हज़ार रुपये है
श्रद्धा इसमें खुशी-खुशी अपने बेबी बंप को सहला रही थी और
उनके पति राहुल उनके बगल में थे
श्रद्धा की प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस काफी समय से कयास लगा रहे थे,15 सितंबर 2024 को एक्ट
्रेस और उनके पति राहुल ने खुशखबरी शेयर की
Shanaya Kapoor के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार खत्म, Vikrant Massey के साथ इस फिल्म से मचाएंगी धमाल!
NEXT STORY