BOLLYWOOD

Shloka Mehta Outfits:अगर आप दूल्हे की भाभी हैं तो आप भी ट्राय करें श्लोका मेहता के ये आउटफिट्स 

By Arpita Singh 

JUL 16, 2024

अगर घर में किसी की शादी है, तो ऐसे में अधिकतर लोग सबसे पहले कपड़ों का सिलेक्शन  करते हैं

ऐसे में अगर आप दूल्हे की भाभी हैं, तो आपके लिए आउटफिट का चयन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है

आज हम आपके लिए ऐसा आउटफिट लेकर आए हैं, जिसे पहनकर आप पूरी शादी में चार चांद लगा सकती हैं

आप अपने देवर की शादी में अनंत अंबानी की भाभी श्लोका मेहता का यह आउटफिट ट्राई कर सकती हैं

उनका यह लहंगे वाला लुक हर लड़की ट्राई कर सकती है, ये लहंगा हर लड़की पर काफी खूबसूरत लगेगा

बात करें हेयरस्टाइल की तो लहंगे के साथ आप गुथी हुई चोटी बना सकती हैं और इसके साथ ही गजरे का कंबीनेशन भी आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा

यही नहीं आप इस लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी भी पहन सकती हैं