BOLLYWOOD

Shivratri 2024 Red Saree Designs: शिवरात्रि पर पहनें इन फैब्रिक से बनी लाल साड़ी, देखें तस्वीरें

By ANJALI DAHIYA

Aug 01, 2024

अगर शादी के बाद आपकी यह पहली शिवरात्री है, तो इस दिन पहनने के लिए आप बनारसी साड़ी को स्टाइ कर सकती हैं

 यह साड़ी सिल्क फैब्रिक में आती है, इसकी वजह से यह अच्छी लगती है

साथ ही, यह हैवी वर्क में आती है, साड़ी में आपको बड़ी बूटी डिजाइन से लेकर छोटे बूटी के डिजाइन मिल जाते हैं

 मार्केट में आप इस तरह की साड़ी को प्योर बनारसी में न लेकर थोड़े हल्के कपड़े में भी खरीद सकती हैं, जो आपके बजट में आ जाएगा

इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 1,000 से 2,000 रुपये में मिल जाएगी

आप अगर सावन के ट्रेंड को फॉलो करके इस शिवरात्री तैयार होना चाहती हैं, तो ऐसे में आप पहनने के लिए लाल रंग की जॉर्जेट साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं

जॉर्जेट फैब्रिक सॉफ्ट और पतला होता है, इसलिए यह आसानी से बंध जाती है

 अगर गोटा लगा होता है, तो पहनने के बाद इसमें लुक फेस्टिव सीजन जैसा आता है

आप भी इस तरह की साड़ी को वियर कर सकती हैं, मार्केट से लेने पर इस तरह की साड़ी आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी

आप अगर शिवरात्रि पर कुछ सिंपल डिजाइन वाली साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इसके लिए आप लाल रंग की कॉटन साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं

इसमें आपको प्लेन साड़ी मिलेगी, जिसके साथ कॉन्ट्रास्ट करके ब्लाउज को वियर किया जाएगा

साड़ी के साथ आप चाहें तो ज्वेलरी स्टाइल करके इसे थोड़ा अट्रैक्टिव बना सकेंगी