BOLLYWOOD
Shivangi Joshi Looks:
टीवी की नायरा का हर लुक होता है खास, आप भी करें इन्हें रीक्रिएट
By ANJALI DAHIYA
Jul 25, 2024
हम खूबसूरत तभी लगते हैं, जब हम कुछ अलग तरह के आउटफिट को स्टाइल करते हैं
शिवांगी जोशी हमेशा कुछ नया ट्राई करती हैं
इसी वजह से हर कोई इनके लुक्स को पसंद करता है
इस तस्वीर में उन्होंने लेबल डी (Label D) के डिजाइन किए हुए बो गाउन को स्टाइल किया है
इस तस्वीर में उन्होंने लेबल डी (Label D) के डिजाइन किए हुए बो गाउन को स्टाइल किया है
आप इससे मिलता-जुलता गाउन स्टाइल कर सकती हैं
इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा
साथ ही, आपको कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा
इस तरह के स्लिट कट गाउन आपको मार्केट में 1,000 से 1,200 रुपये में मिल जाएंगे
अगर आपको स्टाइलिश लुक क्रिएट करने के लिए कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो ऐसे में आप शिवांगी जोशी के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं
इस तस्वीर में उन्होंने शर्ट ड्रेस को स्टाइल किया है
जिसे चरवी स्टूडियो (Charaavi studio) ने डिजाइन किया है
इस तरह की ड्रेस को आपको थोड़ा ज्यादा सर्च करना पड़ेगा
लेकिन इसे पहनने के बाद आपका लुक अच्छा लगेगा
अगर आपको आउटिंग के लिए लुक क्रिएट करना है, तो इसके लिए आप ब्रालेट और हाई वेस्ट ड्रेस को वियर कर सकती हैं
शिवांगी जोशी में बेहद खूबसूरत प्रिंट वाली ड्रेस को वियर किया है
इसमें गुलाब के डिजाइन को क्रिएट किया गया है, लेकिन ऊपर की ब्रालेट को प्लेन रखा गया है
इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद अच्छी लगती है
इसलिए आप भी इस कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस को वियर कर सकती हैं
मार्केट में यह आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी
NEXT STORY
Latest Suit Design: अगर चाहती हैं न्यू लुक तो इस तरह करें सूट-सलवार को स्टाइल