BOLLYWOOD
Shehnaaz Gill Look:
शहनाज गिल के इन 7 स्टनिंग लुक्स को करें रीक्रिएट
By PRIYA MISHRA
OCT 01, 2024
शहनाज गिल जब बिग बॉस में आई थी, तो लोगों को उनका चुलबुला अंदाज काफी पसंद आया था।
बिग बॉस से निकलने के बाद शहनाज ने अपनी फिटनेस पर काम किया और खूबसूरत के साथ खुद क
ो बोल्ड भी कर लिया
पंजाबी सिंगर-एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपनी मासूमियत और खूबसूरती से फैन्स का दिल जीत लिया है
शहनाज गिल का फैशन सेंस काबिले तारीफ है आज के समय में एक्ट्रेस जो भी पहनती हैं,उसमें काफी
स्टाइलिश लगती हैं
आइए आपको भी दिखाते हैं शहनाज गिल के सात स्टाइलिश लुक्स, जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं
हाउस ऑफ नीता लुल्ला के खूबसूरत पेस्टल ग्रीन कंटेम्पररी लहंगे में शहनाज ने शानदार स्टेटमेंट लुक क
्रिएट किया था
एक्ट्रेस के लहंगे में नीले, लाल, गुलाबी, पीले और हरे रंग के हैवी फ्लोरल प्रिंट हैं
फ्लोरल साड़ी में बॉर्डर पर गहरे लाल और जैतून के हरे रंग में गुलाब के प्रिंट है
आप भी अपने ब्लैक साड़ी को शहनाज की इस लुक से रीक्रिएट कर सकती है
फिल्मफेयर 2022 अवार्ड्स के लिए, शहनाज गिल ने गोल्डन और ग्रीन कलर
की मेटैलिक कांजीवरम साड़ी को चुना था
Blouse Designs For Silk Saree: इस नवरात्रि सिल्क साड़ियों के साथ स्टाइल करें ये 8 टॉप खूबसूरत ब्लाउज,
देखें डिज़ाइन
NEXT STORY