Viral

एक्वेरियम में शार्क ने बच्चे को दिया जन्म, कैद हुआ दुर्लभ दृश्य 

By Simran Sachdeva

July 31, 2024

सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो जाते हैं. लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रही है वो एक दुर्लभ नजारा है, जिसे दुबई मॉल में घूमने आए लोगों ने भी देखा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्वेरियम के अंदर एक शार्क तैरते हुए अपने बच्चे को जन्म देती है

Source : @dubaiaquarium

एक पल के लिए तो वो शार्क मछली रूक जाती है और फिर बेबी शार्क एक्वेरियम के अंदर सरकते हुए नजर आ रहा है

फिर वो शार्क सतह पर आता है और शरीर एक्टिव होने के बाद तैरते हुए ऊपर चला जाता है।

इस वीडियो में आपको एक छोटा बच्चा भी नजर आ रहा है जो इस पूरी प्रक्रिया अपनी आंखों से देख रहा है

इस नजारे को वहां घूमने आए लोगों ने तो देखा ही, बल्कि इसे कैमरे में रिकॉर्ड भी कर लिया

बता दें कि इस वीडियो को दुबई एक्वेरियम बाय एमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया

जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए