BOLLYWOOD
Shardiya Navratri 2024:
इस नवरात्रि तेलुगु एक्ट्रेस कृति शेट्टी का बेस्ट साड़ी कलेक्शन देख करें लुक्स रीक्रिएट
By PRIYA MISHRA
SEP 22, 2024
एक्ट्रेस कृति शेट्टी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स शेयर करती हैं
ऐसे में आज हम आपके लिए कृति के वार्डरोब से बेस्ट एथेनिक साड़ी लुक्स लेकर आए हैं
इस लुक में एक्ट्रेस कृति शेट्टी ने व्हाइट और ब्लू कांबिनेशन की बेहद खूबसूरत कॉटन
प्रिंटेड साड़ी को स्टाइलिश मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया है
आप भी किसी हल्की फुल्की स्टाइलिश साड़ी की तलाश में हैं, तो कृति का ये लुक न्यूड मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ ट्राई कर सकती हैं
इस लुक में एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत मैजेंटा पिंक बनारसी साड़ी को स्टाइलिश स्लीव लेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है
कृति ने बनारसी साड़ी को ट्रेडिशनल गोल्डन ज्वेलरी जैसे गोल्डन झुमके और गोल्डन नेकलेस के साथ एक्सेसराइज किया है
एक्ट्रेस कृति शेट्टी ने इस लुक में बेहद खूबसूरत शाइनी ब्लू साड़ी को मैचिंग स्लीव लेस ब्लाउज के साथ कैरी किया ह
ै
इस खास साड़ी पर मिनिमल सिल्वर वर्क काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लग रहा है
इस लुक में एक्ट्रेस कृति शेट्टी ने बेहद खूबसूरत लेमन येलो कलर की शिफॉ
न साड़ी को सिल्वर व्हाइट ब्लाउज के साथ कैरी किया है
एक्ट्रेस कृती शेट्टी अपने साड़ी लुक्स को लाइट मेकअप, परफेक्ट हेयर स्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ एक्सेसराइज करती नजर आत
ी हैं
Latest Blouse Designs: फेस्टिव सीजन में एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या से लें ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन आइडियाज
NEXT STORY